जमशेदपुर : एक्स-रे व ब्लड रिपा ेर्ट नहीं करना हाेगा अपलाेड, सिर्फ फिटनेस जरूरी

जमशेदपुर : हज यात्रा 2019 पर जानेवाले काे छाती का एक्सरे आैर ब्लड रिपाेर्ट अब पाेर्टल पर अपलाेड नहीं करना होगा. सेंट्रल हज कमेटी ने निर्देश दिया है कि सिर्फ मेडिकल स्क्रीनिंग आैर फिटनेस सर्टिफिकेट ही जमा कराना है. उक्त सर्टिफिकेट मेडिकल प्रैक्टिसनर, एमबीबीएस आैर सरकारी डॉक्टर द्वारा जारी हाेना अनिवार्य है. सेंट्रल हज कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 6:32 AM

जमशेदपुर : हज यात्रा 2019 पर जानेवाले काे छाती का एक्सरे आैर ब्लड रिपाेर्ट अब पाेर्टल पर अपलाेड नहीं करना होगा. सेंट्रल हज कमेटी ने निर्देश दिया है कि सिर्फ मेडिकल स्क्रीनिंग आैर फिटनेस सर्टिफिकेट ही जमा कराना है. उक्त सर्टिफिकेट मेडिकल प्रैक्टिसनर, एमबीबीएस आैर सरकारी डॉक्टर द्वारा जारी हाेना अनिवार्य है.

सेंट्रल हज कमेटी ने 15 जनवरी काे पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि आजमीन ए हज काे छाती का एक्सरे आैर ब्लड रिपाेर्ट पाेर्टल पर अपलाेड करना हाेगा. रिपाेर्ट देखने के बाद कमेटी तय करेगी कि व्यक्ति लंबी दुर्गम हज यात्रा के लिए फिट है या नहीं. मदरसा फैजुल उलूम हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी युसूफ खान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी ने लोगों की आपत्तियों को समझा, जिसके बाद पुराने आदेश काे वापस लिया.
जीएसटी घट कर पांच प्रतिशत, किराया अभी तय नहीं
हज यात्रा 2019 पर जानेवालों को अब सिर्फ पांच प्रतिशत ही जीएसटी देना हाेगा. जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. 2018 में 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला गया था. जीएसटी कम हाेने से एक यात्री को लगभग 26 हजार रुपये की बचत हाेगी. हालांकि अभी हज यात्रा के फाइनल किराये का एलान नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version