जमशेदपुर : टाटा माेटर्स कर्मचारी सह टेल्काे निवासी रूपेश की भतीजी आैर दिल्ली की मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी.
Advertisement
जमशेदपुर : टाटा माेटर्स कर्मी की भतीजी पॉप सिंगर शिवानी की दुर्घटना में मौत
जमशेदपुर : टाटा माेटर्स कर्मचारी सह टेल्काे निवासी रूपेश की भतीजी आैर दिल्ली की मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. इस घटना में कार चला रहे उनके पति निखिल भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. […]
इस घटना में कार चला रहे उनके पति निखिल भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. परिजनाें ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर पाेस्ट की, जिसके बाद काफी लाेगाें ने दुख जताया. इसके अलावा लोग घर भी पहुंचे.
परिवार के सदस्याें ने बताया कि पति-पत्नी सोमवार की शाम आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कार से जा रहे थे, तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के किमी संख्या-89 के निकट हादसा हुआ.
उनकी कार (डीएल 3सी 4461) डिवाइडर से टकरा कर चकनाचूर हो गयी. मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली शिवानी भाटिया ने 18 मई 2013 काे निखिल भाटिया के साथ शादी की थी. इसके बाद से दिल्ली के लाजपतनगर के साेसाइटी टावर नंबर सात में निखिल भाटिया के साथ आठ माह से रह रही थीं. शिवानी दिल्ली एनसीआर और आसपास के शहरों में पॉप गायिका के रूप में बड़ी पहचान बना चुकी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement