जमशेदपुर : पानी से बाहर निकाला तो चल रही थी आदित्य व निरंजन की सांस, एंबुलेंस चालक अस्पताल ले जाने से नहीं करता इनकार, तो बच जाती जान
जमशेदपुर : पानी से बाहर निकलने के बाद निरंजन व आदित्य की सांस चल रहीथी. अगर एंबुलेंस चालक दोनों को अस्पताल लेकर जाने से इंकार नहीं करता तो दोनों की जान बच जाती. पानी से बाहर निकालने के बाद गांव के लोगों की मदद से पेट दबा कर पानी बाहर निकाला गया था. तब दोनों […]
जमशेदपुर : पानी से बाहर निकलने के बाद निरंजन व आदित्य की सांस चल रहीथी. अगर एंबुलेंस चालक दोनों को अस्पताल लेकर जाने से इंकार नहीं करता तो दोनों की जान बच जाती. पानी से बाहर निकालने के बाद गांव के लोगों की मदद से पेट दबा कर पानी बाहर निकाला गया था. तब दोनों की सांस चल रही थी.
पारडीह चौक से एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन चालक ने घायलों को अस्पताल लेकर जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद गांव के लोगों की मदद से सभी को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया गया. यहां आदित्य-निरंजन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी घटना के समय मौजूद प्रियांशु राज ने बोड़ाम थाना प्रभारी तंजिल खान को पूछताछ में दी.
बुधवार को निरंजन और आदित्य के पिता ने बोड़ाम थाना पहुंच कर मामले की गहराई से जांच करने का अनुरोध किया. उन्होंने लड़कों पर शक जाहिर किया. इसके बाद तंजिल खान ने बारी-बारी से सभी युवकों से अकेले में पूछताछ की. हालांकि किसी ने अलग कोई बात नहीं बतायी. इसके बाद आदित्य के पिता अनिल राय ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कराया.
बोड़ाम थाना प्रभारी तंजिल खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ हो जायेगा. थाना प्रभारी को पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि सात दोस्त पिकनिक मनाने गये थे. आदित्य ने घर में चिकन बनाया था.
रास्ते में होटल से चावल और सलाद खरीदा. दूसरे दोस्तों ने शराब ली और पिकनिक स्थल पर गये. यहां सभी ने शराब पी. इसके बाद पारडीह से फिर शराब खरीदी और पार्टी मनाया. इसके बाद हाथ धोने के लिए आदित्य नीचे पानी में उतरने लगा. वह गिर गया तो प्रियांशु भी नहर में कूद गया.
बारी-बारी से सभी नहर में एक-दूसरे को बचाने के लिए कूद गये. कुणाल पानी में नहीं उतरा. वह जोर-जोर से हल्ला मचाने लगा. इसके बाद गांव के लोगों ने सभी को बारी-बारी से बाहर निकाला. प्रियांशु पारडीह से एंबुलेंस लेकर आया, लेकिन सभी को बेहोश देखकर चालक ने उन्हें ले जाने से मना कर दिया.