जमशेदपुर : नये टेंडर में ड्रेसर व वार्ड ब्वाय का पद किया गया खत्म, वर्तमान में 142 हैं तैनात
जमशेदपुर : एमजीएम में शुक्रवार से नयी एजेंसी कामकाज संभालेगी. नये टेंडर में ड्रेसर और वार्डब्वाय का पद खत्म कर दिया गया है. वर्तमान में इन पदों पर 142 कर्मचारी तैनात हैं. वहीं स्वीपर की संख्या 230 से घटाकर 40 कर दिया गया है. नर्स, टेक्निकल स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या भी घटा दी गयी […]
जमशेदपुर : एमजीएम में शुक्रवार से नयी एजेंसी कामकाज संभालेगी. नये टेंडर में ड्रेसर और वार्डब्वाय का पद खत्म कर दिया गया है. वर्तमान में इन पदों पर 142 कर्मचारी तैनात हैं. वहीं स्वीपर की संख्या 230 से घटाकर 40 कर दिया गया है. नर्स, टेक्निकल स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या भी घटा दी गयी है. 21 की बजाये मात्र दो कंप्यूटर ऑपरेटर को तैनात किया गया है.
अस्पताल में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काम करता है. छह रजिस्ट्रेशन काउंटर और आयुष्मान काउंटर, सभी वार्डों में मरीजों का आंकड़ा यही कर्मचारी तैयार करते हैं. अब यह पूरी जिम्मेदारी शिवा प्रोटेक्शन नाम की एजेंसी संभालेगी. करीब पांच वर्ष से एडवांस और श्रीराम इंटरप्राइजेज का कार्यकाल गुरुवार की रात 12 बजे खत्म हो गयी है.
नये एजेंसी प्रबंधन ने आउटसोर्स कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि किसी भी कर्मचारी को हटाना नहीं चाहते हैं. अगले एक सप्ताह तक सभी कर्मचारी पूर्व की तरह की काम करेंगे. इसके बाद विभाग का जो आदेश आयेगा उसका पालन किया जायेगा. आउटसोर्स कर्मचारियों को भरोसा दिया गया है कि विभाग द्वारा कम की गयी पदों को बढ़वा लिया जायेगा.
एमजीएम अस्थायी कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर एक भी कर्मचारी को काम से हटाया गया, तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगी. नये टेंडर में कर्मचारियों की संख्या काफी कम कर दी गयी है.
इसे देखते हुए कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. पुराने टेंडर के अनुसार नियमत: करीब 700 कर्मचारियों को रखा जाना था. नये टेंडर में 363 कर्मचारियों को रखे जाने की बात है. 337 कर्मचारियों को हटाया जा सकता है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से जो सीटें कम की गयी है. उसे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है.