जमशेदपुर : परिजन का आरोप, पंकज का दूसरी महिला से था संबंध

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 2 यशोधरा अपार्टमेंट में रीना देवी की मौत की सूचना के बाद भागलपुर अलीगंज स्थित मायके से शनिवार को बहन कंचन देवी, भाई सुजीत कुमार साहू व परिवार के अन्य सदस्य शहर पहुंचे. भाई सुजीत कुमार साहू ने कदमा थाना में रीना देवी के पति पंकज साह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 9:48 AM
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 2 यशोधरा अपार्टमेंट में रीना देवी की मौत की सूचना के बाद भागलपुर अलीगंज स्थित मायके से शनिवार को बहन कंचन देवी, भाई सुजीत कुमार साहू व परिवार के अन्य सदस्य शहर पहुंचे. भाई सुजीत कुमार साहू ने कदमा थाना में रीना देवी के पति पंकज साह, सास, जेठ-जेठानी के खिलाफ बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस को दी शिकायत में सुजीत कुमार साहू ने बताया है कि बहन रीना की शादी 2007 में पंकज साह के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद से ही पंकज बहन को प्रताड़ित करने लगा था. उसका दूसरी महिला से संबंध था, जिसका विरोध करने पर वह उससे मारपीट करता था. कुछ दिनों पूर्व उसने मारपीट के बाद घर का एलइडी टीवी तोड़ दिया था.
सुजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती. गुरुवार रात साढ़े दस तक उसकी बहन से बात हुई थी तथा वाट्सएप मैसेज से भी बात हुुई थी. बहन ने भांजे के जन्मदिन की बधाई भी दी थी अौर उसकी बातचीत से ऐसा नहीं लगा था कि वह आत्महत्या करने वाली है. उसकी हत्या की गयी है. कदमा थाना में मौजूद रीना देवी की देवघर से आयी बहन कंचन देवी ने भी बहन को मार डालने का आरोप लगाया. कंचन देवी ने सवाल किया कि सरकार बेटी बचाअो -बेटी पढ़ाअो की बात कहती है तो घर की लक्ष्मी को क्यों मारा जाता है?
बेटी पैदा होने के कारण मारा गया बहन को : कंचन
कदमा थाना में पत्रकारों से बात करते हुए कंचन देवी ने कहा कि 2007 में शादी के बाद बहन रीना को दो बेटी दस वर्षीय आरुषि अौर तीन वर्षीय लक्ष्मी कुमारी हुई.
बहन के पति का दूसरी महिला से संबंध था अौर हर जगह उस महिला के साथ जाता था. विरोध करने पर बहन को कहता था कि उसे बेटा चाहिए, इसलिए उस महिला से संबंध रखा है. कई बार उसकी रीना से बात हुई. उसके कहने पर जब भी रीना मायके आती थी ससुर घर का मामला बताकर समझा कर वापस ले जाते थे. पंकज हमेशा रीना को प्रताड़ित करता था.
रीना आत्महत्या नहीं कर सकती. वह हमेशा बोलती थी कि उसके दो बच्चे हैं इसलिए वह जान नहीं दे सकती. गुरुवार रात भी रीना से बात हुई थी. तब ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह कुछ देर बाद जान दे देगी. उसे कुछ खिलाकर मारा गया अौर लटका दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version