जमशेदपुर : परसुडीह में रैफ के जवानों ने पूजा का चबूतरा तोड़ा, हंगामा
जमशेदपुर : परसुडीह चांदनी चौक पर सरस्वती पूजा के लिए बनाये गये चबूतरे (वेदी) को रैफ की वर्दी पहने लोगों द्वारा तोड़ देने पर विवाद हो गया अौर चांदनी चौक एवं परसुडीह थाना में हो-हंगामा हुआ. रैफ के पदाधिकारी ने रविवार को चबूतरा बनवा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. क्या था […]
जमशेदपुर : परसुडीह चांदनी चौक पर सरस्वती पूजा के लिए बनाये गये चबूतरे (वेदी) को रैफ की वर्दी पहने लोगों द्वारा तोड़ देने पर विवाद हो गया अौर चांदनी चौक एवं परसुडीह थाना में हो-हंगामा हुआ. रैफ के पदाधिकारी ने रविवार को चबूतरा बनवा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
क्या था मामला : स्थानीय लोगों के अनुसार चांदनी चौक के पास वर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन होता है. विवाद होने पर स्थानीय सीअो की अनुमति से पूजा के आयोजन के लिए ईंट से चबूतरा बनाया गया था. पड़ोस के किसी रिश्तेदार की शिकायत पर जिप्सी पर सवार होकर रैफ (सीआरपीएफ) के जवान वहां पहुंचे अौर चबूतरे को तोड़ दिया.
चबूतरा तोड़ने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये अौर विरोध करते हुए हो-हंगामा करने लगे. उस दौरान रैफ के जवान व पदाधिकारी वहीं मौजूद थे. हंगामे की सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस वहां पहुंची अौर दोनों पक्षों को थाने ले आयी.