जमशेदपुर : छात्रा को कर रहे थे परेशान, पुलिस ने पकड़ा, तो नेता ने फोन कर छुड़ाया
जमशेदपुर : कदमा पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है. पिछले दस-बारह दिनों से कार सवार चार मनचलों के कारण कदमा के एक अंग्रेजी स्कूल की सातवीं की छात्रा परेशान थी अौर स्कूल के गेट के बाहर निकलना बंद कर दिया था. बेटी के बुलाने पर कलिंगानगर में कार्यरत पिता शहर आये अौर युवकों के […]
जमशेदपुर : कदमा पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है. पिछले दस-बारह दिनों से कार सवार चार मनचलों के कारण कदमा के एक अंग्रेजी स्कूल की सातवीं की छात्रा परेशान थी अौर स्कूल के गेट के बाहर निकलना बंद कर दिया था. बेटी के बुलाने पर कलिंगानगर में कार्यरत पिता शहर आये अौर युवकों के खिलाफ कदमा पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने कार (वरना कार संख्या जेएच05बीसी- 4287) जब्त की अौर कार पर सवार दो युवकों को पकड़ कर थाना लेआयी अौर बाद में क्षेत्र के एक बड़े नेता की पैरवी पर छोड़ दिया. पुलिस की इस हरकत से स्कूली छात्रा के परिवार वाले नाराज हैं. छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री को दस-बारह दिनों से कार पर सवार होकर चार युवक हर दिन स्कूल गेट के पास आकर तंग करते थे. वह उसे बुलाते थे.
युवकों की हरकत से तंग आकर बेटी ने स्कूल गेट से बाहर निकलना तक बंद कर दिया. सूचना पाकर वह शहर आये और कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार को पुलिस कार को जब्त कर दो युवकों को पकड़ कर थाना लायी. कार में एक राजनीतिक दल का झंडा लगा था.
रात में जब वे लोग थाना पहुंचे तो, दोनों लड़कों को छोड़ दिया गया था. पूछने पर थाना प्रभारी ने एक वरीय नेता का नाम लेकर बताया कि उनका फोन आने पर छोड़ दिया गया. शनिवार की सुबह जब परिजन नेता के कार्यालय गये, तो उनके करीबी ने बताया कि उनके यहां से कोई पैरवी नहीं की गयी है. इसके बाद थाना आये, तो दूसरे दिन पैरवी करने वाले नेता का नाम बताया गया. पुलिस की कार्रवाई से छात्रा के परिजन हतप्रभ हैं.
पिता ने बताया कि वह चाहते हैं कि पुलिस लड़कों से माफी मंगवाये तथा थाने में उनका रिकाॅर्ड रखे, ताकि दोबारा वे ऐसी हरकत नहीं करें, लेकिन थाना से पैरवी पर छोड़ देने से युवकों का मनोबल बढ़ेगा अौर भविष्य में अन्य युवती के साथ गलत हरकत करेंगे. शनिवार की दोपहर कदमा थाना में एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता लड़के के पिता को माफी मंगाने के लिए लेकर आये थे, लेकिन छात्रा के घरवालों ने लड़के के स्थान पर उसके पिता के माफी मांगने को अस्वीकार कर दिया.
