सात बीएड कॉलेजों की संबद्धता मंजूर
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की एफिलिएशन और सिंडिकेट ने सात बीएड कॉलेजों के नव संबद्धन व संबंधन विस्तार की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह एफिलिएशन और सिंडिकेट की इमरजेंट मीटिंग हुई. दोनों ही बैठक में एक सूत्री एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. एफिलिएशन कमेटी […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की एफिलिएशन और सिंडिकेट ने सात बीएड कॉलेजों के नव संबद्धन व संबंधन विस्तार की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह एफिलिएशन और सिंडिकेट की इमरजेंट मीटिंग हुई.
दोनों ही बैठक में एक सूत्री एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. एफिलिएशन कमेटी की स्वीकृति के बाद सातों कॉलेज की संबद्धता का प्रस्ताव सिंडिकेट मीटिंग में रखी गयी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार तीन दिनों के अंदर इन कॉलेजों की संबद्धता की प्रक्रिया पूरी करनी है.
इसलिए सत्र 14-15 की संबद्धता के प्रस्ताव पर सिंडिकेट की मुहर लगाते हुए राज्य सरकार के पास भेजने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व सिंडिकेट मीटिंग में राज्यपाल द्वारा नामित दो नये सदस्य डॉ दिवाकर मिंज व डॉ एसएस रजी का स्वागत किया गया. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, प्रो दिगंबर हांसदा, डॉ स्नेहलता सिन्हा, अमिताभ सेनापति, प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, सहायक कुलसचिव एमके मिश्र व अन्य शामिल हुए.
लोयोला कॉलेज में नामांकन तिथि बढ़ी. टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. यह जानकारी प्राचार्य फादर टोनी ने दी. उन्होंने बताया कि एडमिशन की अंतिम तिथि 27 जून कर दी गयी है. उसके बाद विषयवार सीटों के मुताबिक वेटिंग लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का दाखिला लिया जायेगा.