जमशेदपुर : कदमा थाने में ताला लगा दें और थानेदार को चूड़ी पहना कर भेज दें – सरयू

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी अौर महिला के साथ मारपीट व छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने की घटना से मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय नाराज हैं. रविवार को उन्होंने कदमा थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर को काफी फटकार लगायी अौर चेतावनी दी. वहीं, छेड़खानी की पीड़ित छात्रा और एक अन्य महिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 6:22 AM

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी अौर महिला के साथ मारपीट व छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने की घटना से मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय नाराज हैं. रविवार को उन्होंने कदमा थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर को काफी फटकार लगायी अौर चेतावनी दी. वहीं, छेड़खानी की पीड़ित छात्रा और एक अन्य महिला के साथ मारपीट के मामले में दोनों के परिजन मंत्री से मिलने पहुंचे .

दोनों के परिजनों ने मंत्री सरयू राय को पूरे मामले से अवगत कराया. मामले की जानकारी मिलने पर सरयू राय थाना प्रभारी पर आक्रोशित हो गये. उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल फोन लगाया. फटकारते हुए कहा कि जरूरत होगी, तो एसएसपी से कहेंगे कि कदमा थाने में ताला लगा दीजिए और थानेदार को चूड़ी पहना कर भेज दें.

कदमा क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी व छेड़खानी की घटना के आरोपी को छोड़ने तथा महिला की पिटाई से नाराज हुए मंत्रीसरयू राय ने थानेदार को फटकारा, एसपी सिटी ने कदमा थाने पहुंच कर जांच कीमारपीट और छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने से नाराज थे मंत्री सरयू राय ने पीड़िता के परिजन के शिकायत पर थानेदार को किया फोनमंत्री ने थानेदार पर गुंडों के पक्ष में खड़े होने का लगाया आरोप, कहा- निर्देश नहीं मानते हैं
अंतिम चेतावनी है, आप पर केस दर्ज होगा
मंत्री ने थाना प्रभारी को फोन कर कहा : गुंडे, बदमाश, पारंपरिक रूप से बदमाश हैं. वह लिखा हुआ दिखा रहे हैं, कि देखो हमको थाने ने लिखित दिया है. सभी लोग कोर्ट में केस करेंगे. मजाक बनाये हुए हैं. एसएसपी से बात करेंगे. लोगों को कहूंगा कि कोर्ट में जाकर केस करेें. आपके खिलाफ रोज-रोज शिकायत आती है.
प्रजापति की पत्नी को लोगों ने पीटा है. जिसने पीटा है, उसे थाने में बैठा कर रखते हैं. चुल्लू भर पानी में मरने का फुर्सत नहीं है आपको. इंस्पेक्टर थानेदार बने हैं आप. गुंडागर्दी रोकने के लिए कितनी बार फोन किया. आप गुंडों के फेवर में रहेंगे. हम जो कहेंगे, वह नहीं सुनियेगा. आपका सम्राज्य है, आपकी जमींदारी है.
गुंडों ने महिला को पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिये, आप उन्हीं के पक्ष में रहते हैं. यह जमशेदपुर में नहीं होगा. आपको जेल भेजवाऊंगा. आप वर्दी पहन कर घूमते हैं, गुंडागर्दी करते हैं, गुंडों को प्रोत्साहन देते हैं. आपने मजाक बना लिया है. एसएसपी को फोन कर कहूंगा कि आप रहियेगा या मैं क्षेत्र में रहूंगा विधायक. शर्म नहीं आती आपको. थाना प्रभारी ने उधर से कहा कि उन्होंने केस किया है. इस पर मंत्री ने कहा कि केस क्या करियेगा, आप पर केस होगा.
आप बुला कर थाने में पीटते हैं. गुंडे महिलाअों को मारते हैं, साड़ी फाड़ देते हैं अौर आप उनके घर के लोगों को थाना में बुला कर बैठाते हैं. यही थानेदारी है आपकी अौर अखबारों में लिखवाते हैं कि नेता ने फोन किया, तो छोड़ दिये.
उधर से थाना प्रभारी ने कहा : अखबार वालों ने स्वयं छाप दिया है, जिस पर मंत्री ने कहा
अखबार वाले आपके नौकर नहीं हैं ना, अपना काम सही से नहीं करियेगा, तो अखबार वाला नहीं छापेगा. आप लोगों के खिलाफ, तो अखबार कम छापता है, उसको तो नंगा कर देना चाहिये.
आप आकर हमसे मीठी-मीठी बातें करते हैं, हम गुंडागर्दी रोकने का निर्देश देते हैं अौर आप गुंडों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं. सभी से लिखवा कर दे रहे हैं, मैं देखता हूं कि पुलिस प्रशासन कैसे चलता है. यह लास्ट वार्निंग है, इसके बाद आपको फोन नहीं करेंगे. जरूरत होगी, तो एसएसपी से कहेंगे कि कदमा थाने में ताला लगा दीजिये अौर वहां के थानेदार को चूड़ी पहना कर भेज दें.

Next Article

Exit mobile version