जमशेदपुर : व्यवसायी से मांगी 25 लाख रंगदारी, मारने की दी धमकी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के स्वर्ण व्यवसायी गोविंद नागेलिया से अज्ञात अपराधी ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. गोविंद की पत्नी के फाेन पर चेतावनी दी गयी है कि यदि 15 दिनाें में रुपये नहीं पहुंचे तो पति की हत्या कर दी जायेगी. […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के स्वर्ण व्यवसायी गोविंद नागेलिया से अज्ञात अपराधी ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. गोविंद की पत्नी के फाेन पर चेतावनी दी गयी है कि यदि 15 दिनाें में रुपये नहीं पहुंचे तो पति की हत्या कर दी जायेगी. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम राज बताया.
गाेविंद नागेलिया के बयान पर बिष्टुपुर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रंगदारी मांगे जाने के बाद स्वर्ण व्यवसायी गाेविंद ने यह जानकारी अपने शुभचिंतकाें काे दी, इसके बाद सभी एसएसपी से मिले.
गोविंद नागेलिया द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबर पर पुलिस ने यह पता लगाया कि रंगदारी की मांग की गयी है. पुलिस को रंगदारी मांगने वाले के माेबाइल का लाेकेशन अलग-अलग जगह पर मिला है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. व्यवसायी साेनारी एयरबेस कॉलाेनी में रहते हैं. उनका परिवार बड़ा है. इस मामले में सभी पहलूआें काे पड़ताल पुलिस कर रही है.
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. माेबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी. टावर लाेकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर चुकी है. मामले का जल्द खुलासा कर
दिया जायेगा.
श्रीनिवास इंस्पेक्टर, बिष्टुपुर