10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : प्रस्तावित महिला विवि का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास, मौजूद रहे सीएम रघुवर दास, नहीं आए सरयू-नीरा

श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में रूसा के कुल 3300 करोड़ रुपये की योजनाएं उच्च शिक्षा को समर्पित वीमेंस कॉलेज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सीएम रघुवर दास, नहीं आए सरयू-नीरा विवि की अधिसूचना नहीं होने के कारण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम पहले ही नहीं हो सका तय जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित […]

श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में रूसा के कुल 3300 करोड़ रुपये की योजनाएं उच्च शिक्षा को समर्पित

वीमेंस कॉलेज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सीएम रघुवर दास, नहीं आए सरयू-नीरा

विवि की अधिसूचना नहीं होने के कारण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम पहले ही नहीं हो सका तय

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित ऑटोनामस दर्जा प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को अपग्रेड कर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के नाम पर झारखंड-बिहार का पहला महिला विश्वविद्यालय बनाने की योजना का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल शिलान्यास किया.

जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, श्रीनगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रूसा के मद में देश भर के अलग-अलग राज्यों के उच्च शिक्षण संस्थान में प्रस्तावित करीब 3300 करोड़ रुपये की योजना का लोकार्पण किया. इसमें 89.26222 करोड़ रुपये महिला यूनिवर्सिटी के निर्माण में खर्च होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश के अलग-अलग राज्यों में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुरुआत का ब्योरा देते हुए महिला विवि का उल्लेख किया. कुल करीब 26 एकड़ की जमीन पर बनने वाले नये विवि के दाे अलग-अलग कैंपस होंगे. पहला कैंपस जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज के वर्तमान भवन में करीब आठ एकड़ में रहेगा.

दूसरा कैंपस सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के पास स्थित 18 एकड़ भूमि पर बनेगा. फरवरी माह से नये भवन का निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास को लेकर बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम से पहले स्थानीय स्तर पर आयोजित समारोह को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ राज्य सरकार तथा 33 करोड़ रुपये भारत सरकार दे रही है.

झारखंड की वर्तमान सरकार ने साढ़े चार साल में झारखंड में पांच नए विश्वविद्यालय दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान और बुद्धि के भंडार वाला देश व राज्य ही आगे बढ़ सकता है. महिला शिक्षा पर वर्तमान सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. इस दौरान उन्होंने सुकन्या योजना का उदाहरण दिया. कार्यक्रम का अायोजन वीमेंस कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

शिलान्यास पट्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय, मंत्री डॉ. नीरा यादव व सांसद विद्युत वरण महतो का नाम रहा. कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय और मंत्री डॉ नीरा यादव ने हिस्सा नहीं लिया. विवि की अधिसूचना नहीं होने के कारण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम पहले ही तय नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें