जमशेदपुर : इस्ट प्लांट बस्ती में सामुदायिक भवन के नामकरण पर गहराया विवाद

जमशेदपुर : बर्मामाइंस इस्ट प्लांट माेड़ के निकट बने अटल सामुदायिक विकास भवन के नामकरण को लेकर कंचन नगर और इस्ट प्लांट बस्ती के लोगों के बीच विवाद गहरा गया है. इस्ट प्लांट बस्ती के लोगों ने सामुदायिक भवन में कंचन नगर का नाम जोड़ने पर आपत्ति जतायी है. विवाद को तूल देने से रोकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:34 AM

जमशेदपुर : बर्मामाइंस इस्ट प्लांट माेड़ के निकट बने अटल सामुदायिक विकास भवन के नामकरण को लेकर कंचन नगर और इस्ट प्लांट बस्ती के लोगों के बीच विवाद गहरा गया है.

इस्ट प्लांट बस्ती के लोगों ने सामुदायिक भवन में कंचन नगर का नाम जोड़ने पर आपत्ति जतायी है. विवाद को तूल देने से रोकने के लिए कंचन नगर को मिटा कर बर्मामाइंस कर दिया गया. बावजूद इस्ट प्लांट के लोगों की नाराजगी शांत नहीं हुई. बस्तीवासियों का कहना है कि सामुदायिक भवन का निर्माण इस्ट प्लांट में हुआ है. यह बस्ती अधिकृत है.

जबकि कंचन नगर में पहले से सामुदायिक भवन है और कंचन नगर की पहचान इस्ट प्लांट से होती है. ऐसे में सामुदायिक भवन में इस्ट प्लांट का नाम नहीं लिखना गलत है.

Next Article

Exit mobile version