profilePicture

जमशेदपुर : को-अॉपरेटिव कॉलेज में उत्पात बागबेड़ा के छात्र काे पीटा, घायल

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार की सुबह 9.30 बजे छात्रों के एक गुट ने कॉलेज में उत्पात मचाया और एक छात्र को पीट कर घायल कर दिया. बागबेड़ा के ऋतिक कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है, उसे तीन टांके लगे हैं. ऋतिक इंटर आटर्स प्रथम वर्ष का छात्र है. बिष्टुपुर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:40 AM

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार की सुबह 9.30 बजे छात्रों के एक गुट ने कॉलेज में उत्पात मचाया और एक छात्र को पीट कर घायल कर दिया. बागबेड़ा के ऋतिक कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है, उसे तीन टांके लगे हैं. ऋतिक इंटर आटर्स प्रथम वर्ष का छात्र है. बिष्टुपुर थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ऋतिक ने बताया कि वह कॉलेज के गेट के पास खड़ा था, तभी आठ-दस की संख्या में युवक आये.

सभी युवक इंटर पार्ट टू में पढ़ते हैं लेकिन वह उन्हें नाम से नहीं जानता है. उसमें से एक युवक ने ऋतिक को कहा कि वह उसे मारेगा, उसने भी कह दिया कि ठीक है मार लेना. इसके थोड़ी देर बाद सभी युवक वापस वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे. बेल्ट से उसके ऊपर वार किया जिससे उसका सिर फट गया. ऋतिक यह शिकायत लेकर पहले कॉलेज प्राचार्य के पास गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मंगलवार को आना सीसीटीवी फुटेज देखकर कार्रवाई करेंगे.

युवक अपने माता-पिता के साथ सीधे बिष्टुपुर थाना पहुंचा और अपनी लिखित शिकायत दी. इधर बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने कॉलेज प्राचार्य को फोन कर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई करने कहा. थाना प्रभारी ने कहा प्राचार्य अगर दोषी छात्रों की पहचान कर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वे मुकदमा दर्ज करेंगे.

Next Article

Exit mobile version