जमशेदपुर : मटकू में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

जमशेदपुर : पोटका मटकू गांव में एक जनवरी को चौथी कक्षा की छात्रा (9) के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर अॉफ इंडिया (एसयूसीआइ) अौर महिला संगठनों ने सोमवार को डीसी अॉफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद डीसी को सौंपे पत्र में छात्रा के हत्यारे को गिरफ्तार कर सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:55 AM

जमशेदपुर : पोटका मटकू गांव में एक जनवरी को चौथी कक्षा की छात्रा (9) के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर अॉफ इंडिया (एसयूसीआइ) अौर महिला संगठनों ने सोमवार को डीसी अॉफिस पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद डीसी को सौंपे पत्र में छात्रा के हत्यारे को गिरफ्तार कर सजा दिलाने, समय सीमा में कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी को हटाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और सरकारी अौर गैर सरकारी शराब की दुकानों को बंद कराने के साथअश्लील सिनेमा, साहित्य पर पाबंदी लगाने की मांग की गयी है.
प्रदर्शन में एसयूसीआइ महिला संगठन की पान मुनी सिंह, सनोका महतो, चंदना बनर्जी, डीएसओ प्रदेश अध्यक्ष आशा रानी पाल, प्रदेश सचिव समर महतो, जिला सचिव युद्धिष्ठिर कुमार, जिला अध्यक्ष रिंकी बंसरियार, सुमित रॉय समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य अौर ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version