जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में पांच हजार में बेचते थे चोरी की बाइक

जमशेदपुर : कपाली थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पूछताछ में समीर अौर अमीर ने बताया कि उन लोगों ने पूर्व में ब्रह्मानंद अस्पताल से दो बाइक की चोरी की थी. चोरी की बाइक को धालभूमगढ़ के अमजद को पांच हजार रुपये में बेचते थे. गाड़ी चोरी करने के बाद वे लोग अमजद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:56 AM

जमशेदपुर : कपाली थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पूछताछ में समीर अौर अमीर ने बताया कि उन लोगों ने पूर्व में ब्रह्मानंद अस्पताल से दो बाइक की चोरी की थी.

चोरी की बाइक को धालभूमगढ़ के अमजद को पांच हजार रुपये में बेचते थे. गाड़ी चोरी करने के बाद वे लोग अमजद को फोन कर गाड़ी की जानकारी देते थे,

जिसके बाद अमजद पारडीह आकर पैसे देता था अौर गाड़ी लेकर चला जाता था. डिस्कवर बाइक को भी अमजद को बेचने की योजना थी, उससे पहले वे लोग पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version