जमशेदपुर : खाली होंगे अवैध बने 182 मकान कल से जारी हो सकता है नोटिस

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के कैरेज कॉलोनी मेें अवैध रूप से बने 182 मकानों काे शुक्रवार को नोटिस दिया जा सकता है. इसकी सूची रेलवे ने तैयार कर ली है. आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने भी नोटिस देने और अतिक्रमण हटाने के संबंध में सहमति जतायी है. बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने एसडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 12:35 AM

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के कैरेज कॉलोनी मेें अवैध रूप से बने 182 मकानों काे शुक्रवार को नोटिस दिया जा सकता है. इसकी सूची रेलवे ने तैयार कर ली है. आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने भी नोटिस देने और अतिक्रमण हटाने के संबंध में सहमति जतायी है.

बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने एसडीओ को पत्र लिख कर बताया था कि कैरेज कॉलोनी में कई घर रेलवे की जमीन अतिक्रमित कर बनाये गये हैं. इस आवेदन पर एसडीओ ने रेलवे को यह पत्र लिख कर कैरेज कॉलोनी में सर्वे कर अवैध रूप से बनाये गये मकान को चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने को कहा. सर्वे रिपोर्ट बनाने के बाद मकान मालिकों को जगह खाली करने को लेकर नोटिस दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version