जमशेदपुर : गले व नाक से वायरस का अटैक शहर में वायरल फीवर से दहशत
जमशेदपुर : शहर पर वायरल फीवर का अटैक हुअा है. गले और नाक के जरिये फैल रहा यह वायरस शरीर को पूरी तरह तोड़कर रख दे रहा है. शहर के सभी इलाकों में सैकड़ों की संख्या में वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर का अटैक हुआ […]
जमशेदपुर : शहर पर वायरल फीवर का अटैक हुअा है. गले और नाक के जरिये फैल रहा यह वायरस शरीर को पूरी तरह तोड़कर रख दे रहा है. शहर के सभी इलाकों में सैकड़ों की संख्या में वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर का अटैक हुआ है.
यह बीमारी हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर कर दे रही हैं, जिसकी वजह से वायरल के संक्रमण बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच रहे हैं. अस्पतालों से लेकर प्राइवेट क्लिनिक तक में मरीजों की लंबी कतार लगी है. खांसी, सर्दी, सिर दर्द व बुखार की शिकायत लेकर लोग डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं.
आमतौर पर वायरल फीवर के लक्षण आम फीवर जैसे ही हैं. इसको नजर अंदाज करने पर व्यक्ति की हालत गंभीर हो सकती है. बीमारी से पीड़ित मरीज का गला बैठ जा रहा है. खांसी आ रही हैं. सिर और शरीर में तेज दर्द महसूस हो रहा है. वायरल बुखार ठीक होने में 5-6 दिन का समय लग रहा है. बड़ों के साथ यह वायरल फीवर बच्चों व वृद्धि लोगों में भी तेजी से फैल रहा है.
- थकान
- मांसपेशियों या बदन में दर्द
- तेज बुखार
- खांसी
- जोड़ों में दर्द
- दस्त
- त्वचा पर लाल रैशेज
- सर्दी
- गले में दर्द
- सिर दर्द
- आंखों का लाल होना और माथे का बहुत तेज गर्म होना मौसम बदलते ही.
- एमजीएम अस्पताल में पिछले चार दिनों में पहुंचे मरीज