जमशेदपुर : गले व नाक से वायरस का अटैक शहर में वायरल फीवर से दहशत

जमशेदपुर : शहर पर वायरल फीवर का अटैक हुअा है. गले और नाक के जरिये फैल रहा यह वायरस शरीर को पूरी तरह तोड़कर रख दे रहा है. शहर के सभी इलाकों में सैकड़ों की संख्या में वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर का अटैक हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 12:38 AM

जमशेदपुर : शहर पर वायरल फीवर का अटैक हुअा है. गले और नाक के जरिये फैल रहा यह वायरस शरीर को पूरी तरह तोड़कर रख दे रहा है. शहर के सभी इलाकों में सैकड़ों की संख्या में वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर का अटैक हुआ है.

यह बीमारी हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर कर दे रही हैं, जिसकी वजह से वायरल के संक्रमण बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच रहे हैं. अस्पतालों से लेकर प्राइवेट क्लिनिक तक में मरीजों की लंबी कतार लगी है. खांसी, सर्दी, सिर दर्द व बुखार की शिकायत लेकर लोग डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं.

आमतौर पर वायरल फीवर के लक्षण आम फीवर जैसे ही हैं. इसको नजर अंदाज करने पर व्यक्ति की हालत गंभीर हो सकती है. बीमारी से पीड़ित मरीज का गला बैठ जा रहा है. खांसी आ रही हैं. सिर और शरीर में तेज दर्द महसूस हो रहा है. वायरल बुखार ठीक होने में 5-6 दिन का समय लग रहा है. बड़ों के साथ यह वायरल फीवर बच्चों व वृद्धि लोगों में भी तेजी से फैल रहा है.

इन बातों का रखें ध्यान
लहसुन को खाने में जरूर शामिल करें. जैतून के तेल में लहसुन की दो कलियां गर्म करके इस तेल से पैरों के तलों की मसाज करें.
पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. न में कम से कम 8-10 गिलास पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके अलावा डाइट में सूप,जूस,कॉफी को भी शामिल कर सकते हैं.
सर्दी के मौसम में गुनगुने पानी से नहाएं.
खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिए लेकर आये हैं. अस्पताल में इसके मरीजों की संख्या काफी है.
लक्षण
  • थकान
  • मांसपेशियों या बदन में दर्द
  • तेज बुखार
  • खांसी
  • जोड़ों में दर्द
  • दस्त
  • त्वचा पर लाल रैशेज
  • सर्दी
  • गले में दर्द
  • सिर दर्द
  • आंखों का लाल होना और माथे का बहुत तेज गर्म होना मौसम बदलते ही.
  • एमजीएम अस्पताल में पिछले चार दिनों में पहुंचे मरीज
तिथि कुल
6 फरवरी 1236
5 फरवरी 1197
4 फरवरी 1195
3 फरवरी 1098
यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है. मौसम में हुई बदलाव के कारण वायरल फीवर के वायरस तेजी से हमला कर रहे हैं. गले व नाक से इसका असर शुरू हो रहा है.
डॉ. अभिषेक कुंडू, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version