जमशेदपुर : शहर के दो राष्ट्रीय तीरंदाज की हादसे में मौत, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक

जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर हवाई अड्डे के सामने सड़क हादसे में जमशेदपुर निवासी दो नेशनल तीरंदाज की मौत हो गयी. मृतकों में साकची स्थित सागर होटल के पास रहनेवाले जसपाल सिंह (22) आैर मानगो के डिमना रोड निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 7:49 AM

जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर हवाई अड्डे के सामने सड़क हादसे में जमशेदपुर निवासी दो नेशनल तीरंदाज की मौत हो गयी. मृतकों में साकची स्थित सागर होटल के पास रहनेवाले जसपाल सिंह (22) आैर मानगो के डिमना रोड निवासी सरस सोरेन (27) शामिल हैं.

घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की है. दोनों खिलाड़ियों के शव को बुढ़ार स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. परिजन बुधवार को शहडोल के लिए रवाना हो गये. जसपाल इंडोर विश्व कप तीरंदाजी का स्वर्ण पदक विजेता था. सरस एनआइएस सर्टिफिकेट कोर्स 2018-19 का टाॅपर था. उसने राष्ट्रीय स्तर के कई पदक जीते थे. रांची के एक्सपोर्ट क्लब से दोनों तीरंदाजी के नेशनल प्लेयर बने थे. बताया जाता है कि जसपाल और सरस भोपाल में चल रही जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए जा रहे थे.

प्रतियोगिता में इनका तीरंदाजी इक्वीपमेंट का स्टॉल लगा था. दोनों मंगलवार दिन के करीब 12.30 बजे अपनी आइ-20 कार से साकची से भोपाल के लिए रवाना हुए थे. इस बीच रात करीब 12 बजे शहडोल के लालपुर हवाई अड्डे के सामने उनकी कार खड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार के परखचे उड़ गये. सरस सोरेन की मौके पर ही मौत हो गयी.
जसपाल ने अस्पताल ले जाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया. सरस सोरेन और जसपाल सिंह के निधन पर झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया है.
14 फरवरी को लौटना था जमशेदपुर आज लाये जायेंगे दोनों के शव कैसे हुई दुर्घटना
बुढ़ार पुलिस थाना प्रभारी एके पटेल ने बताया, पुलिस को बुधवार सुबह करीब छह बजे घटना की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. दोनों के पास से मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त की गयी. नेशनल हाइवे- 43 पर खड़े ट्रक में पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी. ट्रक खराब हो जाने के कारण चालक ने उसे ऐसे ही छोड़ दिया था. जसपाल और सरस की नजर ट्रक पर नहीं पड़ी. टक्कर के बाद कार का आधा हिस्सा ट्रक में समा गया.
साकची का रहने वाला था जसपाल
वर्तमान में रांची में एक्सीलेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहा था. पिछले साल थाइलैंड में आयोजित विश्व इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. रांची साईं में आर्चरी की शुरुआत करनेवाला जसपाल इंटर कॉलेज व इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुका था. आर्चरी इक्यूपमेंट का बिजनेस भी शुरू किया था़ सागर होटल के सामने छोटा सा आउटलेट खोला था. जसपाल सिंह और उनके कोच हरेंद्र सिंह के साथ रियलिटी शो क्रॉस द रोड में भी दिख चुका था.
िडमना का रहने वाला था सरस
डिमना प्रोजेक्ट कॉलोनी के रहनेवाला सरस जेआरडी ट्रेनिंग सेंटर में तीरंदाजी का अभ्यास करता था. इंडियन राउंड के बाद कंपाउंड राउंड में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुका था. पिछले वर्ष बैंकॉक में आयोजित इंडोर ओपन आमंत्रण आर्चरी चैंपियनशिप में पदक हासिल किया था. कई अन्य अंतरराष्ट्री आमंत्रण टूर्नामेंट में भी शिरकत किया था. महीने पूर्व ही एनआइएस सर्टिफिकेट कोर्स में टॉप किया था. हाल में मानगो में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना शुरू किया था.

Next Article

Exit mobile version