जमशेदपुर : एप के सहारे युवती काे किया बदनाम, दो युवक फरार

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड निवासी एक युवती को दो युवक मोबाइल एप का इस्तेमाल कर परेशान कर रहे हैं. युवती ने जवाहरनगर रोड नंबर 15 कृष्णा उद्यान निवासी संदीप कुमार उर्फ बंटी और जवाहरनगर रोड नंबर 4 के रहने वाले शशिभूषण सिंह उर्फ डबलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उलीडीह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 7:58 AM

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड निवासी एक युवती को दो युवक मोबाइल एप का इस्तेमाल कर परेशान कर रहे हैं. युवती ने जवाहरनगर रोड नंबर 15 कृष्णा उद्यान निवासी संदीप कुमार उर्फ बंटी और जवाहरनगर रोड नंबर 4 के रहने वाले शशिभूषण सिंह उर्फ डबलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

उलीडीह थाना में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि दोनों आरोपियों ने मोबाइल पर लोकांटो नामक एप डाउनलोड कर लिया है. इस एप के माध्यम से युवती का नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है. उसके बाद से उस एप से जुड़े लोग बार-बार फोन कर उसे परेशान कर रहे हैं. युवती ने बताया कि दोनों युवक उसे अश्लील बात कहकर अपमानित कर रहे हैं.

बुधवार को मामले की शिकायत लेकर युवती बिष्टुपुर साइबर थाने गयी थी. वहां संदीप को बुलाया गया. संदीप को यह कहकर छोड़ दिया गया कि वह शशिभूषण को लेकर आयेगा. पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद संदीप और शशिभूषण दोनों फरार हो गये हैं. बाद में युवती ने उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version