जमशेदपुर : पिता के कैंसर से तनावग्रस्त बेटे ने की आत्महत्या, सदमे से पिता भी चल बसे

जमशेदपुर : पिता की कैंसर की बीमारी अंतिम स्टेज में पहुंच चुकी है, इस खबर से तनाव में आकर बिरसानगर निवासी पुत्र अभि थापा (17) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. टाटा मेन अस्पताल में भर्ती पिता गोपाल थापा को जब पुत्र के फांसी लगाने की खबर मिली, तो अचानक उनकी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 2:24 AM

जमशेदपुर : पिता की कैंसर की बीमारी अंतिम स्टेज में पहुंच चुकी है, इस खबर से तनाव में आकर बिरसानगर निवासी पुत्र अभि थापा (17) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. टाटा मेन अस्पताल में भर्ती पिता गोपाल थापा को जब पुत्र के फांसी लगाने की खबर मिली, तो अचानक उनकी भी हृदयगति रुक गयी. बेटे का शव पुलिस ने पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दोनों शवों का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जायेगा. अभि थापा करीम सिटी कॉलेज में इंटर का छात्र है. उसके पिता गोपाल थापा का तीन माह से टाटा मेन अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था.

बुधवार को पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके पिता की स्थिति खराब हो चुकी है. अब गिनती के दिन बचे हैं, इसलिए परिवार के लोगों से भेंट करा दें. डॉक्टर की बात सुनने के बाद अभि तनाव में आ गया था. उसने सबसे मिलना छोड़ दिया.

गुरुवार को अभि पिता से मिल कर घर आया और रात करीब 10 बजे फांसी लगा ली. परिवार के लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो शोर मचाया. आसपास के लोग उसे फंदे से उतार कर टीएमएच लेकर गये. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इलाजरत पिता को जब बेटे की मौत की सूचना मिली तो सदमे से उनकी भी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version