परसुडीह बाजार समिति के व्यापारी को थी लूटने की योजना कुख्यात विजय गिरफ्तार
जमशेदपुर: सोनारी में परसुडीह बाजार समिति के व्यवसायी से 10 लाख रुपये लूटने की योजना बना रहा शातिर अपराधी विजय सवैया को सोनारी पुलिस ने मेरीन ड्राइव श्मशान काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार साथी फरार हो गये. गिरफ्तार विजय सवैया बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी का रहने वाला है. पुलिस उसके फरार […]
जमशेदपुर: सोनारी में परसुडीह बाजार समिति के व्यवसायी से 10 लाख रुपये लूटने की योजना बना रहा शातिर अपराधी विजय सवैया को सोनारी पुलिस ने मेरीन ड्राइव श्मशान काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार साथी फरार हो गये. गिरफ्तार विजय सवैया बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी का रहने वाला है.
पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में जुट गयी है. विजय के पास से एक देशी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन और यमाहा बाइक (बीआर16एन-2064) बरामद हुआ है. विजय सरायकेला समेत परसुडीह में कई व्यापारियों को लूट चुका है.
इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. इस संबंध में सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता के बयान पर विजय सवैया और साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विजय को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिरसानगर निवासी जीतु गोप, सालडीह बस्ती का भठा लोहार और अन्य दो फरार हो गये. इस मौके पर डीएसपी बीएन सिंह व अमित कुमार भी मौजूद थे.
सागर व रामदास गैंग का शूटर है विजय
एसएसपी ने बताया कि विजय सवैया सरायकेला, कांड्रा, आदित्यपुर, चाईबासा में अपराध को अंजाम देता रहा है. विजय पश्चिमी सिंहभूम के अपराधी सागर लोहार व रामदास प्रमाणिक गैंग का मुख्य शूटर है. जिले में कई डकैती, लूट समेत आत्माराम की हत्या का आरोपी रहा है. 16 जून को वह चाईबासा जेल से बाहर आया था.