शादी का झांसा दे कर रहा था यौन शोषण, शादी से इनकार करने पर गया जेल
जमशेदपुर : कीताडीह की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से याैन शोषण करने के आरोपी दीपक चौहान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवती ने परसुडीह थाने में दीपक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था. मामला वर्ष 2018 से अब तक का है. […]
जमशेदपुर : कीताडीह की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से याैन शोषण करने के आरोपी दीपक चौहान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवती ने परसुडीह थाने में दीपक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था. मामला वर्ष 2018 से अब तक का है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि युवती और दीपक दोनों कीताडीह के ही रहने वाले हैं.
दोनों के बीच एक वर्ष से प्रेम संबंध था. इसी बीच दीपक ने युवती से शादी करने की बात कही और झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. इस दौरान लड़की जब भी शादी करने की बात कहती थी, तो दीपक उसे कुछ दिन और रुकने की बात कहता था. दो दिन पहले भी युवती ने दीपक से फिर से शादी करने की बात कही, लेकिन दीपक उसकी बात नहीं माना. वह तीन महीने का समय मांग रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर युवती ने परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दीपक चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.