ब्राह्मण टोला : तीन घरों से लिया पानी का सैंपल अलग-अलग बीमारियों के 72 मरीज मिले

जमशेदपुर : भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती के ब्राह्मण टोला में फैली बीमारी को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल और डॉ अरशद ने लोगों की जांच की. जांच के दौरान तीन घरों से पानी का सैंपल लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:48 AM

जमशेदपुर : भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती के ब्राह्मण टोला में फैली बीमारी को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल और डॉ अरशद ने लोगों की जांच की. जांच के दौरान तीन घरों से पानी का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. कॉलेज से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कहीं पानी के कारण जॉन्डिस तो नहीं फैल रहा है.

नहीं मिले मलेरिया के मरीज. जिला मलेरिया पदाधिकारी के अनुसार कैंप में मरीजों की जांच के दौरान एक भी मलेरिया के मरीज नहीं मिले. वहीं पांच जॉन्डिस के मरीजों का रक्त सैंपल लिया गया, जिसको जांचके लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उन लोगों को जॉन्डिस बीमारी है या नहीं.
कैंप में 72 मरीजों की हुई जांच. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि भुइंयाडीह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैंप में 72 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिसमें तनाव, सर्दी-खांसी, बुखार, जॉन्डिस सहित अन्य बीमारियों मरीज शामिल थे. सभी को दवा देकर छोड़ दिया गया. इस दौरान घर में व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version