जमशेदपुर : जमशेदपुर, धनबाद, बाेकाराे व हजारीबाग में 20-21 अप्रैल काे श्री गुरुनानक देवजी का 550वां प्रकाशाेत्सव भव्य रूप से आयाेजित किया जायेगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि समाराेह में शामिल हाेने के लिए अकाल तख्त के ज्ञानी हरप्रीत सिंह आैर एसजीपीसी के प्रधान सरदार इकबाल सिंह ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. वहीं, पंजाब दाैरे पर गये गुरमुख सिंह मुखे आैर दलबीर सिंह ने रविवार काे अमृतसर दरबार साहिब में माथा टेका.
इसके बाद उन्हें अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मुक्तसर साहिब आैर दमदमा साहिब आने का न्याैता दिया. एसजीपीसी ने उन्हें व्यवस्था उपलब्ध करायी, जिसके बाद वहां पहुंचने पर उन्हें व दलबीर सिंह काे सराेपा देकर सम्मानित किया गया.

