बिहार, बंगाल और यूपी के लिए जमशेदपुर से इस दिन से चलेंगी 125 बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत
जमशेदपुर : बिहार, बंगाल और यूपी के लिए जमशेदपुर से 8 नवंबर से 125 बसें चलेंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अंतरराज्यीय कोच बसों के परिचालन की सूचना से जमशेदपुर बस एसोसिएशन ने राहत की सांस ली है.
जमशेदपुर : बिहार, बंगाल और यूपी के लिए जमशेदपुर से 8 नवंबर से 125 बसें चलेंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अंतरराज्यीय कोच बसों के परिचालन की सूचना से जमशेदपुर बस एसोसिएशन ने राहत की सांस ली है.
मानगो बस टर्मिनल से 125 कोच बसें आठ नवंबर से ओड़िशा, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगी. कोरोना के कारण मार्च से इन बसों के पहिये थमे हुए हैं. सरकार की नयी गाइडलाइन आने के बाद शुक्रवार को बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की.
एसोसिएशन के प्रमुख राम उदय प्रताप ने कहा कि बसों के परिचालन के आदेश ने जहां राहत की खबर दी है, वहीं सरकार द्वारा माफ किये गये टैक्स पोर्टल में अपडेट नहीं किये जाने को लेकर टेंशन भी बढ़ने लगा है. बसों के परिचालन के पहले यदि पोर्टल अपडेट नहीं हुआ, तो बस मालिकों को टैक्स की भारी मार का सामना करना पड़ सकता है.
बीएस-4 मॉडल बस मालिकों को परमिट में किसी तरह की छूट नहीं देने का फैसला आर्थिक संकट खड़ा कर सकता है. जमशेदपुर के कई बस मालिकों ने मार्च के अंतिम दिनों में नयी तकनीक वाले बीएस-4 वाहन खरीद लिये थे. उनका निबंधन भी परिवहन कार्यालय में कराया जा चुका है. उन्होंने परमिट के लिए अप्लाइ कर दिया था.
पिछले दिनों राज्य सरकार ने परिवहन के मामलों में कई तरह की छूट देने का फैसला किया था, लेकिन कई आदेशों में अभी गफलत की स्थिति बनी हुई है. पिछले दिनों सरकार ने इंटर स्टेट बसों के परिचालन की अनुमति कई तरह के नियमों के साथ प्रदान की थी. बस मालिकों ने किराया डबल कर दिया, जिसके कारण पैसेंजर मिलने कम हो गये. अब अन्य राज्यों के लिए जब बसें चलेंगी, तो वहां का किराया भी डबल होगा, ऐसी स्थिति में देखना होगा कि किस तरह बस मालिक अपनी गाड़ियों को चला पायेंगे.
Also Read: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कांके डैम से विस्थापित मछुआरों को ऐसे मनाया
राम उदय सिंह ने बताया कि कोरोना काल में बस कर्मचारियों ने अपना मूल काम भी बदल लिया है. आठ माह से वे अपने परिवार को बचाने के लिए रोजगार के अन्य कार्यों से जुड़ गये हैं. उन्हें फिर से वापस लाने में काफी मशक्कत करनी होगी.
जमशेदपुर के मानगो बस टर्मिनल से यूपी के बनारस, इलाहाबाद, ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक, क्योंझर, मयूरभंज, बारीपदा, बंगाल के खड़गपुर, पुरुलिया, बलरामपुर, बिहार के कई जिलों में लगभग 125 बसों का परिचालन होता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra