जमशेदपुर : 10,367 कर्मियों के भरोसे होगा लोकसभा चुनाव
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार 10,367 कर्मचारी लगाये जायेंगे. इसमें पीपीवैट मशीन के कारण सभी 1885 बूथों पर एक-एक अतिरिक्त कर्मचारी की तैनाती की जायेगी. पहले एक बूथ पर चार कर्मी लगाये जाते थे, अब पांच लगेंगे. इस बार ग्रामीण बैंक समेत अबतक चुनाव में छूटे हुए सरकारी अौर […]
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार 10,367 कर्मचारी लगाये जायेंगे. इसमें पीपीवैट मशीन के कारण सभी 1885 बूथों पर एक-एक अतिरिक्त कर्मचारी की तैनाती की जायेगी. पहले एक बूथ पर चार कर्मी लगाये जाते थे, अब पांच लगेंगे.
इस बार ग्रामीण बैंक समेत अबतक चुनाव में छूटे हुए सरकारी अौर गैर सरकारी विभागों के अलावा उपक्रमों में तैनात पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. पहले प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पोलिंग पार्टी 1, पोलिंग पार्टी 2, व पोलिंग 3 कुल चार कर्मचारियों की तैनाती होती थी. लेकिन अब पांच की तैनाती होगी.
प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बतौर मास्टर ट्रेनर पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्र, डीएसओ चाईबासा सुरेंद्र कुमार, बोकारो के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात कुमार अौर डीटीओ नवीन कुमार ने ट्रेनिंग दी.