जमशेदपुर : एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां एसी क्लास रूम में पढ़ेंगे बच्चे, पीने के िलए मिलेगा आरअो का पानी
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबरें आपने खूब पढ़ी होंगी. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड बोर्ड का एक ऐसा भी स्कूल है, जो आधारभूत संरचना के मामले में पूरे राज्य के स्कूलों का मॉडल बन सकता है. दरअसल, सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय में पहली […]
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबरें आपने खूब पढ़ी होंगी. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड बोर्ड का एक ऐसा भी स्कूल है, जो आधारभूत संरचना के मामले में पूरे राज्य के स्कूलों का मॉडल बन सकता है. दरअसल, सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय में पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों को एयर कंडीशंड क्लास रूम में पढ़ाया जायेगा.
सरकार की ओर से दिये गये 98 लाख रुपये के फंड से स्कूल के नये भवन का निर्माण किया गया है. इसमें नौ कमरे बन कर तैयार हैं. स्कूल के प्रिंसिपल कुमार संदेश ने बताया, कि पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को वातानुकूलित क्लास रूम में पढ़ाया जायेगा. पहले चरण में तीन क्लास रूम को एयर कंडीशंड बनाया जा रहा है. अगले चरण में दो अन्य क्लास रूम में एसी लगेेगी. बच्चों की प्यास बुझाने के लिए रनिंग वाटर की व्यवस्था है.