10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकदमपुर : फैजल का शव देख बस्ती में पसरा मातम

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर नयी मस्जिद के पास रहने वाले मो. रूस्तम के बड़े पुत्र मो. फैजल का जनाजा निकाल कर सोमवार को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इसके पहले फैजल के शव को रेल थाना से मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव […]

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर नयी मस्जिद के पास रहने वाले मो. रूस्तम के बड़े पुत्र मो. फैजल का जनाजा निकाल कर सोमवार को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इसके पहले फैजल के शव को रेल थाना से मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव को घर लाया गया.

शव पहुंचते ही बस्ती में मातम पसर गया. मो. फैजल के घर के बारह भीड़ जमा हो गयी. सभी शव को एक नजर देखना चाहते थे. मां व परिवार के अन्य लोगों को बुरा हाल था. शव देखकर कोई खुद को रोक नहीं सका. गमगीन माहौल में शव को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. फैजल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.

ज्ञात हो कि सलगाझुड़ी के पास खड़ी रेलवे वायरल टैंकर पर चढ़कर सेल्फी लेने केदौरान हाइटेंशन करंट की चपेट में आकर रविवार को फैजल की मौत हो गयी थी. घटना में बुरी तरह झुलसे दोस्त नावेद अख्तर का इलाज टीएमएच में चल रहा है. फैजल हर दिन दोस्तों के साथ खेलने जाता था. उस दिन भी वह दोस्तों के साथ खेलने गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें