जमशेदपुर : मरीन ड्राइव पर गैस टैंकर पलटा, चालक से कार सवार युवकों ने की छिनतई, चाकू से किया हमला

जमशेदपुर : मरीन ड्राइव पर गम्हरिया से आ रहा एचपी का गैस टैंकर मंगलवार की सुबह पलट गया. टैंकर पलटने के बाद चालक बाहर निकल कर मदद के लिए खड़ा था. इसी दौरान कार से तीन युवक वहां पहुंचे और उससे पैसा मांगने लगे. चालक ने कहा कि टैंकर पलट गया है वह मदद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 5:56 AM

जमशेदपुर : मरीन ड्राइव पर गम्हरिया से आ रहा एचपी का गैस टैंकर मंगलवार की सुबह पलट गया. टैंकर पलटने के बाद चालक बाहर निकल कर मदद के लिए खड़ा था. इसी दौरान कार से तीन युवक वहां पहुंचे और उससे पैसा मांगने लगे. चालक ने कहा कि टैंकर पलट गया है वह मदद के लिए खड़ा है, पैसा कहां से देगा. इस पर तीनों बदमाश चालक से उलझ गये और पैसे और मोबाइल की छिनतई करके फरार हो गये.

इस दौरान चालक के विरोध करने पर युवकों ने कार से चाकू लाकर हमला कर दिया, जिसमें चालक का हाथ कट गया. इसके बाद चालक वहां से दूसरी ट्रक के चालक की मदद से गम्हरिया के एचपी पार्किंग पहुंचा, जहां से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यह जानकारी उसी कंपनी के दूसरे गाड़ी के चालक तस्लीम ने दी है.
जमशेदपुर. मरीन ड्राइव पर गम्हरिया से आ रहा एचपी का गैस टैंकर मंगलवार की सुबह पलट गया. टैंकर पलटने के बाद चालक बाहर निकल कर मदद के लिए खड़ा था. इसी दौरान कार से तीन युवक वहां पहुंचे और उससे पैसा मांगने लगे. चालक ने कहा कि टैंकर पलट गया है वह मदद के लिए खड़ा है, पैसा कहां से देगा.
इस पर तीनों बदमाश चालक से उलझ गये और पैसे और मोबाइल की छिनतई करके फरार हो गये. इस दौरान चालक के विरोध करने पर युवकों ने कार से चाकू लाकर हमला कर दिया, जिसमें चालक का हाथ कट गया. इसके बाद चालक वहां से दूसरी ट्रक के चालक की मदद से गम्हरिया के एचपी पार्किंग पहुंचा, जहां से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यह जानकारी उसी कंपनी के दूसरे गाड़ी के चालक तस्लीम ने दी है.

Next Article

Exit mobile version