जमशेदपुर : संवेदनशील बूथों की होगी वेब फोरकास्टिंग व वीडियोग्राफी

जमशेदपुर : निर्वाचन विभाग ने आगामी लोकसभा चुनाव में अतिसंवेदनशील अौर संवेदनशील बूथों पर वेब फोरकास्टिंग अौर वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बैठक कर जिले के सभी बीडीओ व सीओ को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर सूची के साथ रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 5:54 AM

जमशेदपुर : निर्वाचन विभाग ने आगामी लोकसभा चुनाव में अतिसंवेदनशील अौर संवेदनशील बूथों पर वेब फोरकास्टिंग अौर वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बैठक कर जिले के सभी बीडीओ व सीओ को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर सूची के साथ रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

साथ ही उपायुक्त ने जिन बूथों पर गड़बड़ी होने की आंशका हो अथवा वहां मतदाता पर किसी पार्टी, व्यक्ति या अन्य किसी द्वारा दबाव दिया जाता हो वैसे स्थान व लोगों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया है. निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी 1885 बूथों पर मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध है या नहीं उसका भी भौतिक स्त्यापन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.

बूथों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराने का आदेश : बैठक में उपायुक्त ने मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने का भी निर्देश सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही दिव्यांगों की सूची बनाकर भी सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि वोटिंग के दौरान सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.
इसी तरह वैसे सभी मतदान केंद्र, जहां बिजली कनेक्शन नहीं है, उन सभी मतदान केंद्र पर विद्युतीकरण करने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को दिया.
ज्यादा से ज्यादा मॉक ड्रिल करने का भी आदेश : बैठक उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन रहेगा. इसलिए मतदान के दिन लोगों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए इवीएम एवं वीवीपैट का लाइव मॉक ड्रिल कराने का दैनिक रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिले की 1885 बूथों पर रहेगा एक-एक व्हील चेयर
निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन के लिए दिव्यांग, बुजुर्ग अौर बीमार मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. अब तक बूथों पर जाने-आने के लिए रैंप बनाया जाता था, लेकिन इस साल व्हील चेयर देने से रैंप का सदुपयोग हो सकेगा. जिले के 1,133 भवनों में 1,885 बूथ अवस्थित है. जहां मतदान के दिन एक-एक व्हील चेयर का इंतजाम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version