अध्यक्ष पद पर पांच, सचिव व उपाध्यक्ष पर सीधा मुकाबला

जमशेदपुर: झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी का चुनाव शनिवार को होगा. अध्यक्ष पद पर दावा करनेवाले पल्टन मुमरू और नारायण सोरेन ने अपना नाम वापस लिया. अब अध्यक्ष पर पांच प्रत्याशी रह गये हैं, जिनमें से एक को चुनने के लिए 154 सदस्य अपने मतों का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद पर फणी भूषण महतो, बहादुर किस्कू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 9:18 AM

जमशेदपुर: झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी का चुनाव शनिवार को होगा. अध्यक्ष पद पर दावा करनेवाले पल्टन मुमरू और नारायण सोरेन ने अपना नाम वापस लिया. अब अध्यक्ष पर पांच प्रत्याशी रह गये हैं, जिनमें से एक को चुनने के लिए 154 सदस्य अपने मतों का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद पर फणी भूषण महतो, बहादुर किस्कू, भागमत सोरेन, गोबरा हांसदा, धीरज यादव के बीच मुकाबला होगा.

सचिव पद पर बबलू महतो के नाम वापस लेने पर जकता सोरेन व मिथुन चक्रवर्ती के बीच मुकाबला होगा. उपाध्यक्ष पद से नाजिर मुमरू के नाम वापस लेने केबाद भूपति सरदार व राजकुमार सिंह के बीच मुकाबला होगा.

चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी है. परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने शुक्रवार को करनडीह स्थित आदिवासी भवन जहां चुनाव होना है, का दौरा किया. उनके साथ जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा भी थे. पिछली बार चुनाव के ठीक दो दिन पहले करनडीह चौक पर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार लखाई हांसदा की बम मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस बार वहां सुरक्षा प्रबंध मजबूत रखे जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी ं प्रमोद लाल, जबकि पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी में केंद्रीय महासचिव राजू गिरी और शेख बदरुद्दीन रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version