बैंक ग्राहकों को लूटने वाले की तसवीर जारी

जमशेदपुर: शहर में रुपये से भरा बैग लूट व छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्यों की तसवीर जिला पुलिस ने जारी किया है. एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि गिरोह के सदस्य बैंक में ग्राहक बनकर रुपये निकासी करने वाली खिड़की के पास खड़े रहते हैं. मोटी रकम निकालने वाले व्यक्ति पर गिरोह नजर रखता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 9:19 AM

जमशेदपुर: शहर में रुपये से भरा बैग लूट व छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्यों की तसवीर जिला पुलिस ने जारी किया है. एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि गिरोह के सदस्य बैंक में ग्राहक बनकर रुपये निकासी करने वाली खिड़की के पास खड़े रहते हैं.

मोटी रकम निकालने वाले व्यक्ति पर गिरोह नजर रखता है. इसके बाद व्यक्ति के बैंक से बाहर निकलने के साथ गिरोह का सदस्य भी बैंक से बाहर निकल जाता है.

गिराह को एक सदस्य बैंक के बाहर बाइक लेकर इंतजार करता है. दोनों रकम लेकर जाने वाले पर नजर रखते हैं और सुनसान इलाका देखकर घटना को अंजाम दे डालते हैं. यदि किसी को भी गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी मिले तो वह 100 नंबर या एसएसपी के मोबाइल नंबर 9431706480 पर भी संपर्क कर सकते हैं. गिरोह की तसवीर गोलमुरी कैनरा बैंक के सीसीटीवी फुटेज से निकाली गयी है.

हाल में घटी घटनाएं एक नजर में

21 जून : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के पास साइकिल से घर लौट रहे जर्नादन प्रसाद को बाइक सवार ने धक्का मार कर1.50 लाख लूटे

14 जून : साकची मोहम्मडन लाइन के सामने बाइक से घर लौट रहे मुंशी मोहल्ला निवासी परवेज आलम को धक्का मारकर बाइक सवारों ने 1.69 लाख लूटे

6 जून : गोलपहाड़ी गैस गोदाम के पास मकदमपुर मुंशी मोहल्ला की किरण देवी से बाइक सवार ने 70 हजार रुपये छीने

Next Article

Exit mobile version