जमशेदपुर : 500 बेड के अस्पताल पर खर्च होंगे “4.29 अरब
जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की बार-बार आपत्ति के बाद महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही 500 बेड का नया हॉस्पिटल का निर्माण होगा. योजना पर 4.29 अरब की राशि खर्च होगी. गुरुवार को रांची में हुए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य स्कीम अंतर्गत कॉलेज परिसर में अस्पताल के […]
जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की बार-बार आपत्ति के बाद महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही 500 बेड का नया हॉस्पिटल का निर्माण होगा. योजना पर 4.29 अरब की राशि खर्च होगी. गुरुवार को रांची में हुए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य स्कीम अंतर्गत कॉलेज परिसर में अस्पताल के निर्माण की याेजना के लिए 4.29 अरब करोड़ की लागत को स्वीकृति दी गयी.
भवन निर्माण विभाग की ओर से होने वाले इस निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. यह प्रयास लंबे समय से लंबित था. एमजीएम कॉलेज व हॉस्पिटल के बीच करीब आठ किलोमीटर की दूरी होने के कारण छात्रों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है.
कॉलेज में हैं पर्याप्त जगह : एमसीआई के मुताबिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एक ही कैंपस में होने चाहिए. अबतक थ्यौरी व प्रैक्टिकल क्लास के लिए मेडिकल छात्रों को करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस संदर्भ में कॉलेज प्रबंधन ने पूर्व में ही सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. कॉलेज में पर्याप्त स्थान होने के कारण सभी विभागों को एक ही परिसर में तैयार किया जाएगा. इससे छात्र, चिकित्सक व मरीज तीनों लाभान्वित होंगे.