जमशेदपुर : बिरसानगर में जी 8 व बागुनहातु में जी 3 के 12 हजार फ्लैट बनेंगे, 28 को सीएम रघुवर दास कर सकते हैं शिलान्यास

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र बिरसानगर और बागुनहातु में बहुमंजिला 12,000 फ्लैट बनाये जायेंगे. बिरसानगर में जी-8 अौर बागुनहातु में जी-3 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक-3 से बनाये जायेंगे. आगामी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री फ्लैट निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं. सभी फ्लैट डेढ़ साल में बनकर तैयार होंगे. नगर विकास विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 6:49 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र बिरसानगर और बागुनहातु में बहुमंजिला 12,000 फ्लैट बनाये जायेंगे. बिरसानगर में जी-8 अौर बागुनहातु में जी-3 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक-3 से बनाये जायेंगे. आगामी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री फ्लैट निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं. सभी फ्लैट डेढ़ साल में बनकर तैयार होंगे.

नगर विकास विभाग ने सस्ते फ्लैट देने के लिए एक नियमावली बनायी गयी है. इसके तहत फ्लैट लेने के इच्छुक परिवार को 15 जून 2015 से पूर्व शहर का निवासी होने के साथ देश में उनके नाम से दूसरा घर नहीं होने की अनिवार्यता का सख्ती से पालन किया जायेगा. इच्छुक परिवार को फ्लैट का आवेदन फॉर्म के साथ सहमति पत्र के साथ 200 रुपये का पंजीयन शुल्क अौर 25,000 रुपये बतौर एग्रिम राशि जमा करानी होगी.

हालांकि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर नगर विकास विभाग ने नियम बनाया है, लेकिन 12000 से अधिक आवेदन जमा होने पर लॉटरी से आवास आवंटित की जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने एग्रिको मैदान में आयोजित मेगा कैंप में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जल्द ही जमशेदपुर शहर स्लम फ्री होगा.
पूर्व में शहर के स्लम में रहने वाले 27000 गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया था, इसमें बिरसानगर अौर बागुनहातु में 12000 फ्लैट दिया जा रहा है, जबकि शहर में रहने वाले 15 हजार अौर गरीबों को भी सस्ता फ्लैट दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सस्ते फ्लैट वाली कॉलोनी परिसर में पार्किंग, अग्निशमन, सीवरेज, ड्रेनेज, बिजली, पानी अन्य मौलिक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Next Article

Exit mobile version