जमशेदपुर : एएनएम और एमपीडब्ल्यू को दी जायेगी ट्रेनिंग
जमशेदपुर : जिला के सभी एएनएम व एमपीडब्लयू को जिला सर्विलेंस विभाग स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, जीका वायरस, नीफा वायरस, डेंगू, जापानी बुखार, चिकुनगुनिया, जॉन्डिस, टाइफाइड सहित 22 संक्रमित बीमारियों से बचाव की ट्रेनिंग देगा. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि सिविल सर्जन ऑफिस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम […]
जमशेदपुर : जिला के सभी एएनएम व एमपीडब्लयू को जिला सर्विलेंस विभाग स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, जीका वायरस, नीफा वायरस, डेंगू, जापानी बुखार, चिकुनगुनिया, जॉन्डिस, टाइफाइड सहित 22 संक्रमित बीमारियों से बचाव की ट्रेनिंग देगा.
जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि सिविल सर्जन ऑफिस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में मेडिकल ऑफिसर, एएनएम व एमपीडब्ल्यू को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले दिन मेडिकल ऑफिसर को और दूसरे दिन शनिवार को एएनएम व एमपीडब्ल्यू को ट्रेनिंग दी जायेगी.
ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान सभी बीमारियों के लक्षण, बचाव, जांच करने का तरीका की जानकारी के साथ लोगों को जागरूक करने के उपाय बताये जायेंगे. जांच के दौरान अगर कोई मरीज मिलता है तो उसे कहां भेजना है, जिससे उसका समुचित इलाज हो सके.