जमशेदपुर : सीएसएन डेवलपर्स में एक्साइज छापा

जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज जीएसटी अन्वेषण की टीम ने आदित्यपुर-गम्हरिया स्थित सीएसएन डेवलपर्स के कार्यालय में गुरुवार को छापामारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कागजात जब्त किये गये. प्रारंभिक जांच में विभाग काे एक कराेड़ से अधिक का सर्विस टैक्स चाेरी का मामला पकड़ में आया है. अधिकारियाें द्वारा कड़ाई से पेश अाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 9:19 AM
जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज जीएसटी अन्वेषण की टीम ने आदित्यपुर-गम्हरिया स्थित सीएसएन डेवलपर्स के कार्यालय में गुरुवार को छापामारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कागजात जब्त किये गये. प्रारंभिक जांच में विभाग काे एक कराेड़ से अधिक का सर्विस टैक्स चाेरी का मामला पकड़ में आया है. अधिकारियाें द्वारा कड़ाई से पेश अाने के बाद सीएसएन डेवलपर्स द्वारा 10 लाख रुपये विभाग काे जमा कराये गये.