बिरसानगर में स्टेडियम व जुगसलाई में पार्क बनेगा

जमशेदपुर : नगर विकास विभाग ने जेएनएसी क्षेत्र में जुगसलाई रेलवे क्राॅसिंग के पास पार्क निर्माण समेत पांच योजनाअों की स्वीकृति प्रदान की है. इन पर कुल 3.79 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पांचों योजनाअों का प्राक्कलन मेसर्स एक्वा पंप्स इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है, जिसका तकनीकी अनुमोदन नगर विकास विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 2:39 AM

जमशेदपुर : नगर विकास विभाग ने जेएनएसी क्षेत्र में जुगसलाई रेलवे क्राॅसिंग के पास पार्क निर्माण समेत पांच योजनाअों की स्वीकृति प्रदान की है. इन पर कुल 3.79 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पांचों योजनाअों का प्राक्कलन मेसर्स एक्वा पंप्स इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है, जिसका तकनीकी अनुमोदन नगर विकास विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा किया गया है. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने महालेखाकार को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है.

जारी पत्र में नगर विकास विभाग के सचिव ने कहा है कि जेएनएसी क्षेत्र में पांच योजनाअों की प्राकलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 में शहरी जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिवरेज एंड ड्रेनेज, नगरीय आधारभूत संरचना शहरी योजना मद अंतर्गत टीएसपी प्रक्षेत्र से 3,78,73,500 की स्वीकृति प्रदान की गयी है. राशि का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी विशेष पदाधिकारी को बनाया गया है. इसके अतिरिक्त नगर विकास विभाग द्वारा विभिन्न निकायों को शहरी परिवहन व्यवस्था, नागरिक सुविधा के लिए राशि आवंटित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version