परीक्षा के दिन प्रतिनियोजन पर, अगले दिन पढ़ाना होगा

जमशेदपुर : राज्य में चल रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रतिनियोजन पर लगाया गया है. लेकिन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव एपी सिंह ने डीइअो को पत्र लिख कर कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 1:30 AM

जमशेदपुर : राज्य में चल रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रतिनियोजन पर लगाया गया है.

लेकिन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव एपी सिंह ने डीइअो को पत्र लिख कर कहा है कि परीक्षा वाले दिन ही शिक्षक दूसरे स्कूल में प्रतिनियोजित रहेंगे, अगले दिन वे मूल स्कूल आकर बच्चों को पढ़ायेंगे. अब तक परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक पूरी परीक्षा अवधि के लिए उस स्कूल में योगदान देते थे जहां उन्हें प्रतिनियोजित किया जाता था.

जिस दिन परीक्षा होती थी उस दिन वे परीक्षा ड्यूटी करते थे, लेकिन जिस दिन परीक्षा नहीं होती थी उस दिन वे घर पर बैठते थे. लेकिन इस आदेश के बाद अब ऐसा संभव नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version