वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लगा विशेष कैंप, आज भी मौक

जमशेदपुर : लोक सभा चुनाव को देखते हुए छूटे हुए मतदाताअों का नाम जोड़ने के लिए शनिवार को जिले के सभी 1885 मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगाया गया. रविवार को भी कैंप लगेगा. मतदान केंद्रों में बीएलअो मौजूद रहे अौर नाम जोड़ने का फॉर्म छह, नाम हटाने, नाम शुद्ध करने, एक ही विधान सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 1:38 AM

जमशेदपुर : लोक सभा चुनाव को देखते हुए छूटे हुए मतदाताअों का नाम जोड़ने के लिए शनिवार को जिले के सभी 1885 मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगाया गया. रविवार को भी कैंप लगेगा. मतदान केंद्रों में बीएलअो मौजूद रहे अौर नाम जोड़ने का फॉर्म छह, नाम हटाने, नाम शुद्ध करने, एक ही विधान सभा क्षेत्र में नाम स्थानांतरण के लिए फॉर्म जमा लिया.

संबंधित विधान सभा क्षेत्र के इआरअो एवं एइआरअो द्वारा कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया. सोनारी के जूनियर कार्मेल कॉलेज में चार के स्थान पर दो बीएलअो के आने तथा मानगो के एक बूथ में बीएलअो के नहीं आने की शिकायत जिला निर्वाचन शाखा को मिली थी, जिसके बाद पश्चिम विधान सभा के इआरअो को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया.

कितने लोगों ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया, यह रविवार के कैंप के बाद रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. जिले में वर्तमान में कुल 16, 70, 371 मतदाता हैं, जिसमें 8,55, 831 पुरुष अौर 8,14, 481 महिला अौर 59 थर्ड जेंडर हैं.

Next Article

Exit mobile version