जमशेदपुर : युवक को पीटा, बचाने आयी बहन के कपड़े फाड़े

जमशेदपुर : सरायकेला जिले के कपाली डोबो के पास रहने वाले जितेन सोय और उसकी बहन को बाइक सवार दो युवकों ने रोककर पिटाई कर दी. भाई को बचाने आयी बहन को भी युवकों ने पीटा. उसके कपड़े फाड़ डाले. घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गये. रविवार देर शाम की सोनारी राम मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 6:48 AM
जमशेदपुर : सरायकेला जिले के कपाली डोबो के पास रहने वाले जितेन सोय और उसकी बहन को बाइक सवार दो युवकों ने रोककर पिटाई कर दी. भाई को बचाने आयी बहन को भी युवकों ने पीटा. उसके कपड़े फाड़ डाले. घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गये. रविवार देर शाम की सोनारी राम मंदिर चौक के पास घटना घटी. सोनारी पुलिस जितेन सोय और उसकी बहन सविता सोय को थाना ले आयी है. परिवार के अन्य लोगों को भी थाना में बैठा कर रखा गया है.
सविता सोय ने बताया कि वह भाई के साथ बाइक से हंडी खरीदने सोनारी बाजार आ रही थी. उसी दौरान राम मंदिर चौक के पास बाइक से दो युवक आये और बाइक को रोककर मारपीट करने लगे. भाई को बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले. इसके बाद दोनों भाग निकले. घटना के बाद उसने सोनारी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों बदमाश को पकड़ने की जगह दोनों भाई-बहन को थाना में बैठा कर रखा है.
युवती ने बताया कि घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने मदद नहीं की. सोमवार को वह एसएसपी से मिल कर घटना की जानकारी देंगी. वहीं सोनारी थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक साकची के रहने वाले है. दोनों युवकों का जितेन सोय के साथ पुराना विवाद है. गाड़ी चोरी के मामले में दोनों के बीच विवाद था. दोनों युवकों को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया है. जितेन सोय को भी थाना से भेज दिया गया है. लड़की के साथ मारपीट करने और कपड़ा फाड़ने जैसी घटना नहीं घटी है.

Next Article

Exit mobile version