कई छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, जांच दल पहुंचा

स्वामी प्रणवानंद शताब्दी आवासीय बालिका विद्यालय, सुंदरनगर... जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित स्वामी प्रणवानंद शताब्दी आवासीय बालिका विद्यालय की कुछ छात्रओं को उल्टी-दस्त होने की शिकायत पर सिविल सजर्न ऑफिस की टीम ने रविवार को स्कूल का दौरा किया. टीम ने 25 छात्रओं जांच की. टीम ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की. टीम ने छात्रओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 5:50 AM

स्वामी प्रणवानंद शताब्दी आवासीय बालिका विद्यालय, सुंदरनगर

जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित स्वामी प्रणवानंद शताब्दी आवासीय बालिका विद्यालय की कुछ छात्रओं को उल्टी-दस्त होने की शिकायत पर सिविल सजर्न ऑफिस की टीम ने रविवार को स्कूल का दौरा किया. टीम ने 25 छात्रओं जांच की. टीम ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की. टीम ने छात्रओं के लिए बने भोजन, पानी की भी जांच की.

इससे पूर्व शनिवार को छात्रओं के बीमार होने की सूचना पाकर भारत सेवाश्रम संघ की मोबाइल मेडिकल वैन ने छात्रओं की जांच थी. साथ ही इलाज किया था. रविवार को भी छात्रओं ने पेट में दर्द व दस्त की शिकायत की. फिलहाल छात्रओं का इलाज चल रहा है. स्कूल की ओर से बताया गया है कि इस दौरान कुछ अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गये.