21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीजों को जानें, परखें और फिर प्रयोग में लायें : अंशु

साइबर क्राइम से निबटने की दी गयी तकनीकी जानकारी जमशेदपुर : अधूरी जानकारी अक्सर परेशानी में डाल देती है, इसलिए चीजों को पहले समझें और उसके बाद उपयोग करें, वरना डिलीट कर दें. मंगलवार को बिष्टुपुर थाने के सेमिनार हॉल में साइबर क्राइम से निबटने के लिए आयोजित कार्यशाला में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन […]

साइबर क्राइम से निबटने की दी गयी तकनीकी जानकारी

जमशेदपुर : अधूरी जानकारी अक्सर परेशानी में डाल देती है, इसलिए चीजों को पहले समझें और उसके बाद उपयोग करें, वरना डिलीट कर दें. मंगलवार को बिष्टुपुर थाने के सेमिनार हॉल में साइबर क्राइम से निबटने के लिए आयोजित कार्यशाला में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोड्क्शन इंजीनियर अंशु सिंह ने यह जानकारी दी.

साइबर क्राइम से निबटने आैर उस पर अंकुश लगाने की तकनीक भी उन्होंने बतायी. साइबर एक्सपर्ट तुहिन चक्रवर्ती ने बताया कि बिना मतलब कोई भी एप डाउनलोड न करें. एप के माध्यम से भी साइबर क्राइम के केस सामने आ रहे है. ऐसे में लोग एप को मोबाइल में डाउनलोड करते है और उसमें मांगी गयी जानकारी अपलोड कर देते है.

इससे साइबर अपराधियाें को आसान मौका मिल जाता कार्यशाला में फेसबुक क्राइम, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम क्राइम और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले साइबर अपराध से निबटने के लिए कई अहम जानकारियां दी गयी. कार्यशाला में पुलिस अफसरों ने अनुसंधान में आने वाली परेशानियों को लेकर सवाल भी किया. कार्यशाला में एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि साइबर थाना में बेहतर कार्य हो रहा है. हमें और मेहनत की जरूरत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel