मंगाया था केक, 58 हजार उड़ाये

जमशेदपुर : कदमा के बीएच एरिया तानसा रोड निवासी प्रियंका मोहंती ने बड़ी बहन के जन्मदिन पर ऑनलाइन केक ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. केक तो पहुंचा नहीं, प्रियंका के खाते से 58 हजार रुपये निकाल लिये गये. प्रियंका ने गत 24 फरवरी को भुवनेश्वर में रहने वाली बड़ी बहन के जन्मदिन के लिए माेंजिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 1:19 AM

जमशेदपुर : कदमा के बीएच एरिया तानसा रोड निवासी प्रियंका मोहंती ने बड़ी बहन के जन्मदिन पर ऑनलाइन केक ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. केक तो पहुंचा नहीं, प्रियंका के खाते से 58 हजार रुपये निकाल लिये गये. प्रियंका ने गत 24 फरवरी को भुवनेश्वर में रहने वाली बड़ी बहन के जन्मदिन के लिए माेंजिस कंपनी का केक ऑर्डर किया था. केक के 330 रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया, लेकिन उनके खाते से 12,766 रुपये की निकासी हो गयी. प्रियंका ने फोन कर शिकायत की, तो ठगी करने वाले ने कहा कि राशि रिटर्न हो जायेगी.

पैसा नहीं आने पर प्रियंका ने फिर से फोन किया, तो बताया गया कि अापके अकाउंट में पैसा नहीं जा रहा है. प्रियंका से अपने पिता का अकाउंट और कार्ड डिटेल दे दिया. इसके बाद पिता के एसबीआइ अकाउंट से भी 46,106 रुपये की निकासी कर ली गयी. दोनों अकाउंट से 58,872 रुपये की ठगी की गयी है. इसके बाद प्रियंका ने कदमा थाने में मोबाइल नंबर 9587290204 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दुकानदार ने नहीं दिया केक. प्रियंका ने ठगी की जानकारी भुवनेश्वर में रहने वाली बहन को दी और केक दुकान के आउटलेट जाकर पता लगाने को कहा. प्रियंका के जीजा केक दुकान पहुंचे, तो दुकानदार ने ठगी करने वालों से कोई संबंध होने से इनकार कर दिया और उसे केक भी नहीं दिया गया. केक बुक करने के बाद प्रियंका से राशि पेड करने को कहा गया. इसके लिए डेबिट कार्ड का ओटीपी नंबर प्रियंका ने दे दिया. इसके बाद निकासी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version