जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आश्रम पाड़ा में छापेमारी करके आरोपी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रकाश ने गुरुवार की शाम को अपनी मुंह बोली बहन को कैनाल के पास ले जाकर दुष्कर्म किया था. नाबालिग के रोने पर उसने घर पहुंचा दिया था. नाबालिग के घर पहुंचते ही उसने अपने परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया.
परसुडीह पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके परिवार के लोगों को थाना उठा लायी थी. गुरुवार देर रात ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.