जमशेदपुर : उलीडीह के रहने वाले विजेंद्र पांडेय (गुड्डु पांडेय) के घर पर फायरिंग करने के मामले में एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने शुक्रवार को उलियान टैंक रोड निवासी नीरज सिंह, उलीडीह के कालिकानगर निवासी राजू प्रजापति और उलीडीह लक्ष्मण पथ के संजय कुमार उर्फ कालिया को बरी कर दिया है.
घटना के संबंध में उलीडीह थाने के एएसआइ अरुण सिंह ने फायरिंग का मामला आरोपियों के खिलाफ 10 नवंबर 2011 को दर्ज कराया था. मामले में कहा गया था कि दो बाइक से तीन आरोपी सुबह तीन बजे आये थे.
अरुण सिंह घटना के दिन विजेंद्र पांडेय की सुरक्षा ड्यूटी पर थे. इसी बीच फायरिंग हुई थी और पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था. घटना के बाद अरुण सिंह ने आरोपियों का पीछा भी किया था, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे.