बेटे की बारात लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, बहनाें संग जमकर झूमे
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने इकलाैते पुत्र ललित कुमार की बारात लेकर गुरुवार काे रायपुर के लिए रवाना हुए. एग्रिकाे स्थित आवास से बारात निकली. मुख्यमंत्री भालुबासा स्थित शीतला मंदिर के पास अपनी बहनाें संग जमकर झूमे. आतिशबाजी के बीच बारात टाटानगर स्टेशन के लिए रवाना हुई. आठ मार्च काे रायपुर में ललित का […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने इकलाैते पुत्र ललित कुमार की बारात लेकर गुरुवार काे रायपुर के लिए रवाना हुए. एग्रिकाे स्थित आवास से बारात निकली. मुख्यमंत्री भालुबासा स्थित शीतला मंदिर के पास अपनी बहनाें संग जमकर झूमे. आतिशबाजी के बीच बारात टाटानगर स्टेशन के लिए रवाना हुई. आठ मार्च काे रायपुर में ललित का पूर्णिमा संग विवाह हाेगा.
नाै मार्च की सुबह बारात रवाना हाेगी, जाे शाम में टाटानगर पहुंचेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास कुर्ला एक्सप्रेस से पत्नी रुकमणी देवी, पुत्र ललित, बेटी-दामाद, बहनाें समेत अन्य रिश्तेदाराें काे लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए. अन्य बाराती देर रात आजाद हिंद एक्सप्रेस से रायपुर गये. बारात में निकलने से पूर्व मुख्यमंत्री विभागीय कार्याें काे निबटाने में लगे रहे. सुबह में उन्हाेंने रांची-टाटा एनएच 33 की बहुलंबित परियाेजना का शिलान्यास किया.