हवलदार के पुत्र ने मेजर की पत्नी से दुष्कर्म का किया प्रयास
घटना के समय पन्नागढ़ गये थे महिला के पति, दिवाकर शुक्ला के खिलाफ नामजद प्राथमिकी जमशेदपुर : सोनारी आर्मी कैंप परिसर में हवलदार श्रीकांत शुक्ला के 18 वर्षीय पुत्र ने पिस्टल का भय दिखाकर मेजर की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना चार मार्च की है. बिष्टुपुर थाना में पीड़िता के बयान […]
घटना के समय पन्नागढ़ गये थे महिला के पति, दिवाकर शुक्ला के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
जमशेदपुर : सोनारी आर्मी कैंप परिसर में हवलदार श्रीकांत शुक्ला के 18 वर्षीय पुत्र ने पिस्टल का भय दिखाकर मेजर की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना चार मार्च की है. बिष्टुपुर थाना में पीड़िता के बयान पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. महिला ने शिकायत में बताया है कि हो-हल्ला और शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे तो आरोपी दिवाकर शुक्ला भाग गया.
घटना के समय महिला का पति बाहर गये थे. चार दिन बाद सात मार्च को वह घर लौटे, तब उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामला बिष्टुपुर थाना में दर्ज किया गया. बिष्टुपुर पुलिस इसकी जांच कर रही है.
शाम 6.45 बजे की है घटना. घटना 4 मार्च को शाम 6.45 बजे की है. महिला अपने बच्चे के साथ कैंप परिसर के मेस में सोयी थी. इस बीच बाहर से बेल की आवाज आयी. उसने दरवाजा खाेला, तब बाहर कोई दिखायी नहीं दिया. वह दरवाजे को सटाकर बाथरूम में चली गयी.
सिर पर सटा दिया पिस्टल.
आरोपी ने थोड़ी देर में ही महिला के सिर पर पिस्टल सटा दिया और शोर मचाने पर उसे और बेटी को गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध करने के साथ-साथ महिला जब जोर से चिल्लाने लगी, तब लोग जुट गये. लोगों के आने के बाद आरोपी भाग गया.