विवाद पर पत्नी के सामने पति ने केरोसिन डाल लगायी आग
ठेकेदारी में काम करता है राजेश मेलगांडी जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी 28 वर्षीय राजेश मेलगांडी ने शुक्रवार को केराेसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. राजेश 45 प्रतिशत जल गया है. पत्नी से हुए विवाद के बाद राजेश ने यह कदम उठाया. दोनों ने डेढ़ माह पहले ही प्रेम विवाह किया […]
ठेकेदारी में काम करता है राजेश मेलगांडी
जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी 28 वर्षीय राजेश मेलगांडी ने शुक्रवार को केराेसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. राजेश 45 प्रतिशत जल गया है. पत्नी से हुए विवाद के बाद राजेश ने यह कदम उठाया. दोनों ने डेढ़ माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था.
राजेश ठेकेदारी में काम करता है. रोज होने वाले झगड़े से राजेश काफी परेशान था. शुक्रवार काे वह काम पर नहीं गया. दोपहर में पति-पत्नी के बीच फिर झगड़ा और मारपीट हुई. इसके बाद पत्नी के सामने ही खुद पर केरोसिन डालकर उसने आग लगा ली. पत्नी और घरवालों ने आग बुझाकर उसे एमजीएम पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.