नहीं चली डॉक्टरी, तो करने लगा बाइक चोरी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर साउथ पार्क टीओपी के नजदीक पंच रेणु अपार्टमेंट गैरेज से सीडी डिलक्स बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम इकबाल खान मानगो आजादनगर, रोड नंबर पांच का निवासी बताया. उसने पुलिस को बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 10:24 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर साउथ पार्क टीओपी के नजदीक पंच रेणु अपार्टमेंट गैरेज से सीडी डिलक्स बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम इकबाल खान मानगो आजादनगर, रोड नंबर पांच का निवासी बताया. उसने पुलिस को बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है. डॉक्टरी का धंधा मंदा होने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.

इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि इकबाल खान के घर के सामने नेम प्लेट में भी डॉ इकबाल खान लिखा हुआ है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में पंचरेणु अपार्टमेंट निवासी सिमाल हांसदा के बयान पर इकबाल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बीते दिन चोरी कर ले जायी जा रही सीडी डिलेक्स (जेएच05एएल-0875) को जब्त कर लिया है.

इसके अलावा इकबाल के घर से रांची के डांगराटोली लालपुर से पिछले वर्ष जून माह में चोरी हुई पैशन प्रो (जेएच01एएल-0274) को बरामद किया है. इस मौके पर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा तथा बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version