अधिग्रहण के बाद मकान बनाकर किया अतिक्रमण
जमशेदपुर : एनएच 33 महुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच चौड़ीकरण के लिए एनएचएआइ द्वारा राशि भुगतान कर जमीन का अधिग्रहण करने के बावजूद ज्यादा मुआवजा पाने के लिए शेड डाल कर मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. एनएचएआइ के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक सदरे आलम ने प्रशासन एवं घाटशिला के एसडीअो को पत्र लिख कर […]
जमशेदपुर : एनएच 33 महुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच चौड़ीकरण के लिए एनएचएआइ द्वारा राशि भुगतान कर जमीन का अधिग्रहण करने के बावजूद ज्यादा मुआवजा पाने के लिए शेड डाल कर मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. एनएचएआइ के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक सदरे आलम ने प्रशासन एवं घाटशिला के एसडीअो को पत्र लिख कर ऐसे अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया है. एनएच 33 के निर्माण कार्य संपन्न होने में मात्र एक माह समय बचा हुआ है, जिसे देखते हुए एनएचएआइ ने कार्य सुचारू रूप से करने के लिए जल्द से जल्द नव निर्मित मकान को हटाने का अनुरोध किया है.